इस महाविद्यालय की स्थापना इस विश्वास के साथ की गयी है कि वह सत्य के साक्षात्कार के लिये प्रयत्नशील समाज के व्यक्तियों को विधि की शक्ति प्रदान करे साथ ही इस विश्वास के साथ समाज के व्यक्तियों में आत्मविश्वास और योग्यतायें उत्पन्न कर प्रेरणा प्रदान करे कि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। महाविद्यालय विधि के क्षेत्र में नित नये आयाम प्राप्त कर जनपद का विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने की ओर अग्रणी है।